दुनिया के वो अजब देश जहां कभी नहीं होती रातकभी नहीं डूबता है सूरज
अजीबोगरीब जगहेंदुनियाभर में ऐसी कई अजीबोगरीब जगहें हैं, जिन पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन, जब उसकी सच्चाई से हम रूबरू होते हैं तो काफी हैरानी होती है
सूरज कभी डूबता ही नहींक्या आपको पता है कि इस दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पर सूरज कभी डूबता ही नहीं है, आइए जानते हैं वह कौन सी जगह है जहां सूरज कभी डूबता ही नहीं.....
कनाडाकनाडा के नुनावुत शहर में 2 महीने सूरज नहीं डूबता है। यहां के उत्तर पश्चिमी इलाकों • गर्मी में सूरज तकरीबन 50 दिन तक चमकता रहता है।
स्वीडनयह एक ऐसा देश है जहां 6 महीने तक सुबह रहती है। ये जगह बेहद खूबसूरत' है।
नॉर्वेनॉर्वे को 'लैंड ऑफ मिडनाइट सन' कहाजाता है। कहा जाता है कि यहां बस 40मिनट के लिए रात होती है।
आइसलैंडये ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है। यहां जून में कभी सूरज डूबा ही नहीं ।
अलास्कानवंबर की शुरुआत में यहां 1 महीने तक रात ही रहती है इस समय को पोलर नाइट्स कहा जाता है।
फिनलैंडयहां के ज्यादातर हिस्सों में गर्मियों के दौरान सिर्फ 73 दिनों के लिए सीधे सूर्य को देखने को मिलता है।
आकर्षक जगहेंऐसी जगहों पर सूरज की रोशनी का पूरा आनंद लिया जा सकता है। ये पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र भी हैं।
करना होगा मैनेजऐसी जगहों को देखने के लिए आपको थोड़ा एडजस्ट करने की जरूरत होगी। इससे नींद डिस्टर्ब हो सकती है।